प्रंबधक की कलम से......
प्रिय शिक्षार्थी, शिक्षक एवं अभिभावकगण,
आप सभी का हार्दिक अभिनंदनः
प्रातः काल उदित हो रहा सूर्य संपूर्ण सृष्टि को प्रकाशमान कर रहा है। वह हमारे महाविद्यालय के कण-कण को भी नई ऊर्जा से परिपूर्ण एवं प्रकाश से रौशन कर रहा है। ऐसे शुभ परिदृष्य की पृष्ठभूमि में आइए हम सब मिलजुल कर जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रति अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन के दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने हमे एक ऐसा सुअवसर प्रदान किया है जिसके माध्यम से हम ज्ञानार्जन हेतु समर्पित अपने युवा शिक्षार्थियों को डिजिटल दुनिया में नित नए उभरते आयामों के संदर्भ में सक्षम बनाने के लिए संकल्पित हैं। साथ ही, भारतीयता के शाश्वत मूल्यों और आधुनिक एवं पारंपरिक विषयों से उत्प्रेरित ज्ञान से परिपूर्ण कर उनकी मेधा का परिमार्जन नवोन्मेषी चिंतन के संलयन के साथ करने की दिशा में प्रयासरत् रहेंगे। इस कार्य के संचालन एवं संपादन में हमारे शिक्षकगण अपने अनुभव, कत्र्तव्यब्द्धता और शिक्षण की नई विधाओं से युक्त आधुनिक मानकों के अनुरूप हमारे युवा शिक्षार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हे वैश्विक स्तर पर स्थापित शिक्षण पद्धतियों का प्रयोग कर अकादमिक उन्नयन में योगदान देने के लिए सदैव संकल्पित रहेंगे। हमारा यह महती प्रयास रहेगा कि स्नातक, परास्नातक एवं शोध उपाधियां अर्जित करने के पश्चात् हमारे शिक्षार्थी अपने-अपने चयनित कार्यक्षेत्र में सफल प्रमाणित हो सकें। इसके लिए उनमें आवश्यक कौशल विकास द्वारा समावेशी एकीकृत व्यक्तित्व युक्त पहचान के निर्माण की दिशा में हमारे शिक्षकगण महाविद्यालय में उपलब्ध उन्नत संसाधनों एवं अवसरों से शिक्षार्थियों को लाभान्वित करेंगे। अपनी भूमिका के कुशल निर्वहन हेतु हमारे शिक्षकगण स्वयं भी शिक्षा जगत में प्रस्तुत हो रही नित नई चुनौतियों के अनुरूप अपने शिक्षण-कौशल का विकास सतत् रूप से करते रहने की दिशा में सकारात्मक तौर पर संकल्पित हो श्रेष्ठता अर्जित कर रहे हंै। वर्तमान में ई-कन्टेन्ट की उपादेयता को ध्यान में रख कर वे अपने शिक्षार्थियों हेतु डिजिटल सामग्री की सुलभता सुनिश्चित करते आ रहे हैं। ज्ञान एवं संस्कारों की प्रयोगशाला रूपी महाविद्यालय में प्रबंधतंत्र, प्रशासनिक एवं अकादमिक स्टाफ तथा गैर शैक्षणिक कार्मिक समुदाय का दृढ़ प्रयास है कि हमारे शिक्षार्थी मूल्यपरक शिक्षण प्रणाली के माध्यम से अर्जित ज्ञान की सार्थकता को एक आर्दश नागरिक बन कर स्वावलंबन एवं राष्ट्रप्रेम का दृष्टान्त प्रस्तुत करें।
हमारे प्रिय छात्र-छात्राएं जगतपुर पोस्ट-ग्रेजुएट काॅलेज में आपका हार्दिक स्वागत, आप सभी अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हो नित्य नवीन ऊंचाइयों को प्राप्त करने में सफल प्रमाणित हो, इस शुभकामना के साथ,
राम सागर सिंह
प्रबंधक
प्रबंध समिति
जगतपुर पोस्ट ग्रेजुएट काॅलेज